जामनगर हाइवे पर सड़क हादसे में 3 की मौत, 2 घायल

जामनगर-कालावड हाइवे पर मोटी माटली गांव के पास रविवार देर रात कार और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए जिन्हें जामनगर के जीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं।
जामनगर तहसील के मसितिया गांव के मुस्लिम समाज के पीर सैयद अमनशा बापू मटारी अपने परिवार के साथ धोराजी से कार में वापस लौट रहे थे। रविवार देर रात जामनगर-कालावड हाइवे पर मोटी माटली गांव के पास कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर गांव के सरपंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। जिससे कार में सवार लोगों को बाहर निकालना कठिन हो गया। कार में सवार सैयद अमनशा बापू मटारी, परिवार के सदस्य सैयद आबेदामा और सैयद जेनबमां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को 108 आपातकालीन एम्बुलेंस की सहायता से जीजी अस्पताल ले जाया गया।
