यूको बैंक कर्मियों ने किया श्रमदान, अग्रणी जिला प्रबंधक ने निकाला ”स्वच्छता ही सेवा” मार्च
स्वच्छता ही सेवा दिवस पर अग्रणी जिला प्रबंधक मोती कुमार साह के देखरेख में बेगूसराय जिला के पांच स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें हर-हर महादेव चौक, नगर निगम चौक, यूको आरसेटी, खम्हार-रजौड़ा मंदिर एवं चंदपुरा स्कूल में साफ-सफाई की गई।
हर-हर महादेव चौक पर अग्रणी जिला प्रबंधक मोती कुमार साह एवं यूको बैंक आईओसी के शाखा प्रबंधक अमरजीत कुमार, यूको आरसेटी में यूको बैंक के अंचल प्रबंधक संजय नंदूरकर, नगर निगम चौक पर नगरपालिका चौक शाखा प्रबंधक सागर कुमार, खम्हार-रजौड़ा में खम्हार शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार तथा चांदपुरा स्कूल में चांदपुरा शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व मे सफाई अभियान चलाया गया।
अग्रणी जिला प्रबंधक के नेतृत्व में आईओसी शाखा से पटेल चौक तक ”स्वच्छता ही सेवा” के बैनर के साथ पैदल मार्च भी किया गया। मोती कुमार साह ने कहा कि स्वच्छता में ही स्वस्थ्य वातावरण निश्चल शरीर का वास होता है। हमें प्रत्येक दिन दस मिनट स्वच्छता पर देना चाहिए। इसके लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है, जिस जगह पर रहते हैं, काम करते हैं, उसी जगह पर साफ-सफाई कर लें। प्रत्येक व्यक्ति ऐसा करता है तो हमारा समाज स्वच्छ एवं स्वस्थ हो जाएगा।





