राजद की मानसिकता शुरू से समाज में भेद कराने की रही: गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लालू प्रसाद यादव और राष्ट्रीय जनता दल की मानसिकता शुरू से ही समाज में भेद कराने की रही है। दिल्ली से पटना लौटने पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी लालू यादव और उनके दल के नेता भी समाज में भेद कराने का ही काम कर रहे हैं।
ठाकुर उपनाम को लेकर चल रहे विवाद के बीच उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि राजपूत जाति के विधायक भाजपा से ज्यादा हमारे दल राजद में है। राजपूत को सम्मान सबसे ज्यादा राजद के लोग देते हैं के जवाब में गिरिराज ने कहा कि यह संख्या बल का सवाल नहीं है सवाल है मानसिकता का।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि राजद नेताओं द्वारा ठाकुर विवाद उठाने के बाद वे सोच रहे थे कि लालू प्रसाद यादव ठाकुरों से माफी मांग कर समाज में शांति बहाल करेंगे लेकिन लालू ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने ठाकुरों से माफी नहीं मांगी। ठाकुर समाज से अभी तक माफी नहीं मांगकर लालू ने इस समाज का दिल दुखाया है जो अच्छा नहीं है।




