आगजनी के शिकार पीड़ित दुकानदारों की राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव ने ली सुधि
फारबिसगंज में दो दिन पहले विघटित कृषि उत्पादन बाज़ार समिति में चार दुकानों में आग लगी थी।जिसमे भारी क्षति हुई थी।घटना के बाद राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव आयुष अग्रवाल ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की और मौके का जायजा लिया।
मौक़े पर अगलगी से पीड़ित रोहित भगत ने बताया कि आग लगने से काफ़ी नुक़सान का सामना करना पड़ा है और अभी तक किसी भी तरीक़े का मुआवज़ा नहीं मिल पाया है। उन्होंने अग्रवाल को बताते हुए कहा कि अगलगी से न सिर्फ़ समान का भारी नुक़सान हुआ है बल्कि मानसिक रूप से काफ़ी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगलगी के बाद समान ज्यों का त्यों पड़ा हुआ है और रात में जला हुआ मसाला सामग्री ग़ायब भी हो रहा है।
मौक़े पर राजद के ई आयुष अग्रवाल ने जगह का जायज़ा लेते हुए कहा कि जिस दिन आग लगी उसी दिन प्रशासन को जानकारी देकर आग बुझाने की दिशा में सक्रिय प्रयास किया गया था और पटना से लौटने के उपरांत पीड़ित लोगों से मिलकर उनका हालचाल जानने का प्रयास किया।
अग्रवाल ने कहा कि मार्केटिंग यार्ड की स्थिति बद से बदतर हो रखी है और ज़रूरी है इसपर निष्पक्ष रूप से काम करते हुए सक्रिय पहल करने की। मार्केटिंग यार्ड के विकास में सिर्फ़ और सिर्फ़ राजनीति होती रही है और ज़रूरतमंद इंसान को इसका नुक़सान झेलना पड़ रहा है। अग्रवाल ने कहा कि अगलगी का प्रमुख कारण लोगों के द्वारा शॉर्ट सर्किट बताया गया तो यह भी जांच का विषय है।





