• October 16, 2025

लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष बने दीपक, रंधीर चुने गए सचिव

 लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष बने दीपक, रंधीर चुने गए सचिव

लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सदस्यों की बैठक आज क्रीड़ा भारती के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री अमित कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारिणी टीम का गठन किया गया है।

जिसमे दीपक ठाकुर को अध्यक्ष, रंधीर कुमार को सचिव, आकाश यादव एवं संतोष कुमार शर्मा को संयुक्त सचिव, अमित ठाकुर को कोषाध्यक्ष तथा शिवम कुमार एवं ज्योति कुमारी को खेल प्रतिनिधि निर्वाचित किया गया।

बैठक में आगामी गोवा में आयोजित 37वे नेशनल गेम में चयनित बिहार लगोरी टीम का कोचिंग कैंप कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में बेगूसराय के जिला संयोजक पुष्कर गौतम, जमुई के जिला संयोजक श्याम कुमार, पटना के जिला संयोजक रंजीत राज, दरभंगा के जिला संयोजक आशीष कुमार, शेखपुरा के संयोजक नीरज कुमार, खगड़िया के जिला संयोजक दीपक सेंगर एवं कटिहार के जिला संयोजक सतीश सिंह सहित कई अन्य उपस्थित थे।

बैठक में निर्वाचित लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा की लगोरी भारत का पांच हजार वर्ष प्राचीन पारंपरिक खेल है। जिसे भगवान श्रीकृष्ण, पांडव और कौरव खेला करते थे। इसे भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेलों में शामिल किया है। आने वाले समय में यह बिहार में जन-जन का खेल बने ऐसा प्रयास किया जाएगा।

लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार ने कहा की बिहार लगोरी की टीम ने पहले ही प्रयास में फेडरेशन नेशनल खेलों में टॉप आठ में स्थान बनाकर गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेल के लिए क्वालीफाई किया है। बिहार टीम के चयनित खिलाड़ियों का चयन कैंप के बाद किया जाएगा। बिहार का यह चर्चित खेत आज भी बच्चों द्वारा पिट्टो के नाम से खेला जाता है लेकिन अब इसे पुनः व्यापक स्तर दिया जाएगा।

संगठन के निर्वाचित संयुक्त सचिव आकाश यादव ने कहा की लगोरी हमलोगों ने बचपन में पिट्टो के रूप में खेला है। अब इस खेल संगठन जुड़कर राज्य में आगे बढ़ाने का अवसर मिला है, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अभी संपन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने जिस तरह से शानदार उपस्थिति दर्ज की, उससे लग रहा है कि हम नेशनल गेम में बेहतरीन स्थान प्राप्त करेंगे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *