कोसी रक्तदानी महादानी संस्था के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

जिले के नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के हटिया गाछी स्थित काली मंदिर परिसर में रविवार को श्री नारायण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के चिकित्सकों की उपस्थिति में कोसी रक्तदानी महादानी संस्था के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता रितेश रंजन,अनुमंडलीय वैश्य समाज के अध्यक्ष सुमित गुप्ता,सोनू कुमार, विष्णु कुमार,चंदन कुमार,रौशन राज ने फीता काटकर किया।रक्तदान शिविर में अमित भगत, सुमित गुप्ता,नीतीश कुमार, आरव कुमार,धीरज भगत,करण कुमार,सनोज कुमार सुमन, अमर यादव सहित एक दर्जन से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। मौके पर मौजूद भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा कि रक्तदाता धरती पर विधाता समान होते है जो कई लोगों को जीवनदान देते हैं।वही संस्था के सदस्य सोनू कुमार ने बताया कि थैलीसीमिया पीड़ित,प्रसूता,बड़ी एक्सीडेंट,आकस्मिक दुर्घटना आदि में अचानक रक्त की जरूरत पड़ती है।इसलिए हमेशा ब्लड सेंटर में रक्त उपलब्ध रहे।इसके मद्देनजर रक्तदान शिविर का आयोजन करवाना जरूरी है।
संस्था के सोनू कुमार, राकेश रंजन ने भी रक्तदान किया।संस्था के सदस्यों ने रक्तदान को अभियान बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रक्तदान की शुरुआत हमारी संस्था ने की और आज ये जन जन तके पहुंच रहा है, यही हमारा संकल्प है।इस मौके पर संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे।
