चलती कार पर गिरा सांड, एक की मौत
जिले के भालेरी थाना इलाके के बीकासी गांव के पास शनिवार रात चलती कार पर सांड के गिरने से कार सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में चार युवक घायल हो गए। घायलों को सोमासी टोल की एंबुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज किया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आई पुलिस ने मृतक के शव को मॉर्चरी में रखवाया।
भालेरी थाना के हेड कॉन्स्टेबल नागरमल ने बताया कि कुसुमदेसर निवासी रामलाल सिंह ने रिपोर्ट दी कि बीरमसर निवासी महेन्द्र (23), हरासर निवासी राकेश (22), सहीराम (20), गुंसाईसर निवासी सांवरमल (32) और अणखोला निवासी ओमप्रकाश शनिवार रात कार में सवार होकर गोगामेड़ी में गोगाजी महाराज के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बीकासी गांव के पास चलती कार पर सांड गिर गया। जिससे कार में बैठे गुंसाईसर निवासी सांवरमल (32) की मौत हो गई। हादसे में सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। रविवार दोपहर डीबी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।




