रक्तदान शिविर का आयोजन

सिलीगुड़ी तृणमूल कांग्रेस के वार्ड नंबर 33 की तरफ से रविवार को रक्त की किल्लत को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड नंबर 33 के तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का पार्षद व मेयर गौतम देव ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। उक्त शिविर में एकत्रित रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जाएगा। इस अवसर पर शिविर में वार्ड अध्यक्ष शुभंकर ठाकुर, वार्ड युवा अध्यक्ष संजय दत्त सहित अन्य लोग मौजूद थे।
