• December 28, 2025

शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता: मूलचंद शर्मा

 शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता: मूलचंद शर्मा

शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले बस एक यही निशा बाकी रहेगा की बात को चरितार्थ करते हुए प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को वीर शहीद राव तुलाराम जी की याद में शहीदी दिवस पर बल्लभगढ़ के राजा नाहरसिंह पार्क में शहीद स्मारक पर पहुंच कर ज्ञात-अज्ञात वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा उन्हें याद करते हुए उनकी शहादत को नमन किया। उन्होंने कहा कि एसे वीर सपूतों की वजह से ही आज हम आजाद देश की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा उनकी शहादत हमेशा हमेशा स्मरणीय रहेंगी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि वीर शहीद राव तुलाराम जी हरियाणा की आन बान शान और राज नायक रहे हैं।

परिवहन मंत्री शर्मा ने कहा कि शहीद राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत से जमकर लड़ाई लड़ी थी और 1857 की क्रांति में बढ़ चढ़ कर के योगदान देते हुए हरियाणा का नेतृत्व किया था। इस मौके पर पूर्व पार्षद दया चंद यादव , निर्वतमान पार्षद दीपक यादव , प्रधान ओमी यादव, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, पारस जैन, लखन बेनीवाल, बल्लभगढ़ बस अड्डा मार्किट के प्रधान प्रेम खट्टर, महेश मित्तल,योगेश शर्मा,बिट्टू पंजाबी,सचिन गर्ग,सुषमा यादव, रिशपाल लांबा, डालचंद डागर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *