• December 30, 2025

दातौली में चाकू से गोद कर युवक की हत्या, तीन घायल

 दातौली में चाकू से गोद कर युवक की हत्या, तीन घायल

जिले की तहसील गन्नौर के गांव दातौली में गुरुवार की रात को दो गुटों झगड़े में एक युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई, जबकि तीन घायल हो गए हैं। पुलिस स्टेशन एचएसआईआईडीसी बड़ी में केस दर्ज कर लिया गया है।

गांव दातौली निवासी साहिल गुरुवार को रात करीब नौ बजे गांव के खेल स्टेडियम की ओर गया था। वहां पर उसके गांव के अजय, यश, वंश व उनके 10-15 साथियों से झगड़ा हो गया। इस झगड़े में साहिल पर चाकू से हमला कर दिया। दूसरे पक्ष के अजय, यश और वंश भी घायल हुए हैं। साहिल की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर भेज दिया है। उपचार के दौरान साहिल की मौत हो गई है। घायल वंश और यश का उपचार चल रहा है।

बताया गया कि घायलों को सामुदाायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर में लेकर पहुंचे तो अस्पताल में घायलों पर फिर से हमला करने का प्रयास किया गया। हालात बिगड़ते देख चार पुलिस थानों की पुलिस को बुलाया गया। शुक्रवार की तड़के केस दर्ज किया।

इधर पीड़ित पक्ष के विनित ने पुलिस को बताया कि लगभग 15 से 20 लड़के चाकू, लाठी व जिनमें विनय, दीपक जिसके हाथ में चाकू था व अजय, बन्ना व यश हिमांशु व अन्य लड़कों के साथ सभी दातीली के रहने वाले हैं। विनय, दीपक बन्ना व यश वा अजय ने साहिल को चाकू मारे और अन्य लड़कों ने भी साहिल के साथ मारपीट की जिस के कारण साहिल की मौत हो गई।

एसीपी गन्नौर गोरखपाल राणा ने बताया कि दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हो चुका था। इसी रंजिश के चलते उनमें फिर से झगड़ा हुआ। पुलिस मामले में जांच कर रही है। केस दर्ज किया है। शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *