ब्रह्मपुत्र के बीच में फंसा एक यात्री नाव

ब्रह्मपुत्र नद के बीच में एक यात्री नौका के फंस जाने से यात्रियों में घबराहट फैल गई है।
नौका माजुली के निमाती कमलाबाड़ी घाट की ओर जा रही थी। एमवी डिगारू नामक नौका आज बालीचर में फंसी गई। नौका में 63 यात्री, 17 बाइक और दो चार पहिया वाहन सवार थे।
यात्रियों को बचाने के लिए जलतरी नामक नौका कमलाबाड़ी घाट से रवाना हुई है।
