एमडीडीए सचिव को हटाने की मांग को लेकर हिन्दू जागरण मंच का प्रदर्शन

उत्तराखंड सरकार के एक अधिकारी को लेकर हिन्दूवादी संगठनों का पारा हाई है। डालनवाला में बनी अवैध मस्जिद और मजार को संरक्षण देने वाले एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया से हिन्दूवादी संगठन नाराज है। हिन्दू जागरण मंच ने मोहन सिंह बर्निया को पद हटाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक बर्निया को पद से हटाया नहीं जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बुधवार को एमडीडीए डालनवाला में बनी एक अवैध मस्जिद और मजार और उसको कथित संरक्षण देने वाले एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया को हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को हिंदू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आवास के पास प्रदर्शन किया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के आवास तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही पुलिस ने वेरीकेडिंग कर रोक दिया। हिंदू संगठनों की मांग है कि एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया को बर्खास्त किया जाए और अवैध मस्जिद को तोड़ा जाए। इनका कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो जब तक मोहन सिंह बर्निया को सरकार हटा नहीं देती तब तक उनका आंदोलन इसी तरीके से चलता रहेगा।
