दिनदहाड़े घर में घुसे चोर, लाखों की नकदी और गहने चुराये
जिले के शहर रतिया में दिनदहाड़े चोरों ने एक मकान में घुसकर वहां से लाखों रुपये की नकदी व गहने चोरी कर लिए। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। घर लौटने पर मकान वालों को चोरी का पता चला और इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। बुधवार को सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अरोड़ा कालोनी रतिया निवासी संजय कुमार ने कहा है कि उसकी माता स्कूल में काम करती है। गत दिवस वह सुबह ड्यूटी पर चली गई थी और घर पर कोई नहीं था। दोपहर को जब उसकी मां वापस लौटी और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गई तो देखा कि अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे और अलमारियों का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। उसने कहा कि चोर मकान की दीवार फांदकर उसके घर में घुसे और कमरों के ताले तोड़क़र वहां से 1 लाख 50 हजार रुपये की नकदी, 7 तोले सोने के 500 ग्राम चांदी के जेवर सहित घडि़य़ां चोरी करके ले गए। इस पर उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस बारे अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




