दलित बस्ती में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72 वें जन्म दिवस को भाजपा द्वारा ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में शहरी क्षेत्र के एक दलित बस्ती में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला संयोजक डॉ. रंजना झा के नेतृत्व आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों की संख्या में मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गईं, साथ ही उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने स्वास्थ्य शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक सुंदर जीवन तभी संभव है जब आपका मन और शरीर दोनों स्वस्थ हो। इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है।
इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, महापौर उषा देवी अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, चंद्र भूषण ठाकुर, जिला महामंत्री वीरेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष शोभा जयसवाल, क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक बब्बन झा, लोकसभा सह संयोजक गोविंद अधिकारी, सीमा झा, प्रभात मिश्रा, पूनम सिंह, चांदनी देवी, नीलू शाह, भारती देवी, गीता देवी, श्वेता राय ,आभा कुमारी, नीलम कुमारी, रीना तिवारी, अर्चना देवी, नेहा किरण, नीतू पासवान सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
