बारिश थमने से बढ़ी गर्मी, 22 से 24 तक फिर भीगेगा प्रदेश
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर थमते ही गर्मी का असर बढ़ने लगा है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री तक बढ़ गया। वहीं, खंडवा में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हो गई। ऐसा ही मौसम बुधवार को भी बना रहेगा, जबकि 21 सितंबर से हल्की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 22 से 23 सितंबर तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसके प्रभाव से एक बार फिर पूरा प्रदेश भीगेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 22 सितम्बर से नया सिस्टम बंगाल की खाड़ी से सक्रिय होगा, जो काफी स्ट्रॉन्ग रहेगा। इससे भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। अब तक सूखे रहे रीवा संभाग में भी तेज बारिश होने की संभावना है। बुधवार को डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर, जबलपुर समेत 27 जिलों में धूप-छांव रहेगी। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग ने डिंडोरी, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में तेज बारिश की चेतावनी दी है। जबकि रायसेन, सीहोर, बैतूल, खंडवा, धार, इंदौर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में हल्की बारिश हो सकती है।