• October 16, 2025

डेढ़ किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 डेढ़ किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सीआईडी क्राइम ब्रांच पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे दो तस्करों को डिटेन कर उच्च क्वालिटी का एक किलो 546 ग्राम अफीम व 7 किलोग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8 लाख 55 हजार रुपये आंकी गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की निरन्तरता में मंगलवार को पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में कार सवार तस्कर भेरूलाल पुत्र गोपीलाल निवासी थाना गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ हाल गुलाबपुरा जिला भीलवाड़ा तथा बिना नंबरी बाइक सवार गोपाल पुत्र नंदलाल निवासी थाना साडास जिला चित्तौड़गढ़ को डिटेन कर नशे की खेप बरामद की। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

एडीजी एमएन ने बताया कि आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार के सुपरविजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मलिक के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक बनवारी लाल की आसूचना पर एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार व सोहन सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह व चालक सुरेश कुमार की टीम गठित कर भीलवाड़ा भेजी गई थी। टीम ने वहां पहुंच कई दिनों तक सूचना संकलन कर उसे विकसित किया।

एडीजी ने बताया कि मंगलवार को थाना गुलाबपुरा क्षेत्र में स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर बिना नंबरी बाइक सवार गोपाल को डिटेन किया। जिसने मादक पदार्थ की तस्करी कर रही कार को एस्कॉर्ट करना बताया। कुछ ही देर में पीछे से एक स्विफ्ट कार आई। जिसे रुकवा कर तलाशी में उच्च क्वालिटी का एक किलो 546 ग्राम अफीम और 7 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया।

एडीजी एमएन ने बताया कि बाइक सवार गोपाल और स्विफ्ट कार सवार भेरू लाल को थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर दोनों वाहन और अवैध मादक पदार्थ जप्त कर लिए। इस कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल शर्मा एवं हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार व सोहन सिंह की विशेष भूमिका रही, वहीं कांस्टेबल कुलदीप सिंह व जितेंद्र कुमार ने विशेष तकनीकी सहायता प्रदान की।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *