विधायक के आश्वासन के बाद छात्र नेताओं की भूख हड़ताल समाप्त

चमोली जिले के पोखरी महाविद्यालय पोखरी के छात्र संघ पदाधिकारियों की ओर से पांच सूत्री मांगों को लेकर आठ दिनों से चले आ रहे आमरण अनशन को सोमवार को बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया है।
सोमवार को बदरीनाथ के विधायक ने महाविद्यालय में पहुंच कर छात्र नेताओं से वार्ता की। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को शासन स्तर पर रखा जाएगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार को महाविद्यालय के विकास से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए पूरे प्रदेशभर में महाविद्यालयों की ऐसी ही स्थिति बनी हुई है, लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि वे महाविद्यालय की समस्याओं शासन स्तर पर उठायेंगे। इसके बाद छात्र नेताओं को जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन समाप्त किया गया।
इस अवसर पर विधायक राजेंद्र भंडारी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष चैधरी, छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चैधरी, छात्र प्रतिनिधि आकाश चमोला, शुभम कंडारी, प्रदीप टम्टा समेत छात्र-छात्राऐं मौजूद थे।
गौरतलब है कि महाविद्यालय पोखरी के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी, छात्र प्रतिनिधि आकाश चमोला, शुभम कंडारी और प्रदीप टम्टा की ओर से 11 सितम्बर से महाविद्यालय की पांच सूत्री मांग जिसमें एनसीसी, छात्रावास, स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, शिक्षा शास्त्र, एमएससी, बीएड आदि शामिल थे को लेकर आमरण अनशन किया जा रहा था। पूर्व में प्रशासन की ओर से उपजिलाधिकारी ने छात्रों से वार्ता की थी लेकिन वार्ता सफल न हो सकी और हड़ताल जारी रही।
