भारतीय तस्कर चढ़ा बीएसएफ के हत्थे

जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीओपी गोविंदपुर के सतर्क जवानों ने एक भारतीय तस्कर को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर का नाम सुशांत सरकार (58) है। बीएसएफ ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सरकार को जवानों ने उस समय पकड़ा जब वह भारत-बांग्लादेश सीमा के पास भारतीय गांव गोविंदपुर के सामान्य क्षेत्र से साइकिल से अपने घर को जा रहा था। गेट पर दैनिक तलाशी के दौरान सुशांत की साइकिल से 450 पीस याबा टैबलेट बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब दो लाख 25 हजार रुपये है। जिसे वह साइकिल के हैंडल में गुप्त रूप से छिपाया हुआ था। पकड़े गए सुशांत को जब्त सामान के साथ आगे की कारवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया गया है।
