रोटरी, इनर व्हील क्लब ने किया सम्मान समारोह

रोटरी क्लब ऋषिकेश और इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ऋषिकेश प्रतिभा सम्मान समारोह संस्कार सृजन स्कूल ढालवाला में आयोजित किया गया।
सम्मान समारोह का रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल एवं इनर व्हील क्लब अध्यक्षा सीमा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। तत्पश्चात संस्कार सृजन की शिक्षिका लवली जैन एवं स्कूली विद्यार्थियों की टीम के द्वारा राम स्तुति प्रस्तुत की गई।
स्वागत सम्मान संस्कार सर्जन स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता पंवार ने किया गया, जिसमें रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं तथा खिलाड़ियों का स्वागत और अभिनंदन किया।
रोटरी क्लब ऋषिकेश के सचिव संजय शर्मा ने सभी खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों व शिक्षकों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना प्रेषित करते हुए रोटरी क्लब के कार्यों के बारे में सबको अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब में सेवा और सद्भाव से कम करने वाले पूरे विश्व में लगभग 13 लाख से अधिक लोग समाज हित में अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से दे रहे हैं।
इनर व्हील क्लब अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने रोटरी क्लब का धन्यवाद देते हुए कहा कि इनर व्हील क्लब सेवा और समझ पैदा करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय महिला संगठन है, जो 100 से अधिक देशों में अपना कार्य क्षेत्रों का विस्तार कर चुका है।
कार्यक्रम संयोजक के रूप में दिनेश पैन्यूली ने मंच संचालन करके सभी मंचासीन आगंतुकों व खिलाड़ियों व शिक्षकों का आभार और अभिनंदन व्यक्त किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब ऋषिकेश से लक्ष्मण सिंह चौहान, असिस्टेंट गवर्नर रोटरी क्लब नितिन गुप्ता, जोनल ट्रेनर सलोनी गोयल, गौरव अग्रवाल, आरती शर्मा, रविंद्र अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल विशाल तयाल प्रीति पोखरियाल, मनीषा, ममता अग्रवाल, सोहन वीर राणा, चन्दन सैनी आदि मौजूद रहीं ।
