योगी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया
योजना के शुभारंभ का अवसर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि बीते नौ साल में हमने बदलते भारत को देखा है जो कि एक महाशक्ति बनकर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 में भारत की वैश्विक ताकत का एहसास पूरे विश्व को हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भारत के शिल्पी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कामगारों एवं कारीगरों को अब नई तकनीक से जोड़ेगी। यही प्रधानमंत्री के वोकल फार लोकल का प्रयास है। ‘नए भारत’ के शिल्पी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नई स्कीम, जिसमें भारत का परंपरागत ह
स्तशिल्प और कारीगरी छिपी हुई है, उस हुनर को एक नया मंच मिलने जा रहा है।
