एक्टिवा सवार दो युवक गिरफ्तार15.58 ग्राम हेरोइन बरामद

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक्टिवा पर सवार दो युवकों को हेरोइन बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 15.58 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो युवक एक्टिवा से नशीला पदार्थ बेचने के लिए दोसडका चौक सढौरा के पास घूम रहे हैं। इस पर टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की, लेकिन पुलिस को देखकर एक्टिवा सवार दोनों युवक भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार भारत भूषण की मौजूदगी में उनकी तलाशी के दौरान सढौरा निवासी महेश से 8 ग्राम 50 मिलीग्राम व जसविंदर उर्फ जस्सी के पास से 7 ग्राम 8 मिलीग्राम हीरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पकड़ी गई हीरोइन की कीमत बाजार में करीब 70 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपित महेश पहले सब्जी मंडी में आढत का काम करता था, लेकिन फिर वह नशे के कारोबार में शामिल हो गया।
