माइनिंग कारोबार में इनवेस्ट करने के नाम पर लाखों की ठगी

देहरादून में माइनिंग कारोबार में इनवेस्ट करने के नाम पर टोहाना के एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। इस बारे में पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में ऑफिसर कॉलोनी टोहाना निवासी रिपुदमन सिंह ने विकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पारस अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, मनोज गुप्ता, शिखा अग्रवाल व मंजू अग्रवाल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। रिपुदमन ने कहा है कि उसके दोस्त संयम का रिश्ता देहरादून निवासी शिखा अग्रवाल के साथ हुआ था, जिस कारण उसकी आरोपितों से जान-पहचान हो गई। उसके दोस्त तरसेम निवासी भुल्लण जिला संगरूर की टोहाना में पेस्टीसाइड की दुकान है। विकेश ने उससे माइनिंग के कारोबार में इनवेस्ट करने के लिए बोला और कहा कि हम इसमें पैसा लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस पर अगस्त 2020 में आरोपितों ने बताया कि देहरादून में माइनिंग ओपन हो चुकी है। इस पर वह तरसेम के साथ देहरादून गया, जहां उन्होंने उसे माइनिंग कारोबार में पार्टनर बनाने की बात कही।
इसके बाद नवंबर 2020 में आरोपित गांव भोड़ी स्थित राइस मिल में आए जहां उसने 10 लाख का चेक और 5 लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद आरोपितों ने उसे जल्द प्रॉफिट मिलना शुरू होने की बात कही। इसके कुछ समय बाद आरोपितों ने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया। इसके कुछ समय बाद इन लोगों ने संयम से भी रिश्ता तोड़ दिया। जब उसने आरोपितों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने गैंगस्टरों व उत्तराखंड सरकार से लिंक होने और झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
