• October 15, 2025

कार दिलाने के नाम पर की ऑनलाइन चार लाख की ठगी मुकदमा दर्ज

 कार दिलाने के नाम पर की ऑनलाइन चार लाख की ठगी मुकदमा दर्ज

ऑनलाइन कार खरीदने के चक्कर में चार लाख रुपये गंवाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

शनिवार को अजबपुर कला निवासी दामिनी रतूड़ी ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने कजिन के विवाह के लिए एक कार इनोवा हाई क्रॉस खरीदने के लिए ऑन लाइन प्लेटफार्म पर इंटरनेट के माध्यम से जानकारी हासिल कर रही थी। अचानक एक अनजान व्यक्ति गौरव मिश्रा ऑनलाइन उसके संपर्क में आ गया, जिसने उसको अपनी बातों से विश्वास दिलाया कि वो कार डीलर है।

बाजार में उक्त कार आसानी से उपलब्ध नही हो रही थी। अधिक समय तक इतंजार करना पड़ता है, उक्त व्यक्ति ने उसको विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर बहुत ही आकर्षक ऑफर के साथ उक्त कार उपलब्ध करवा देने का आश्वासन और यकीन दिलाकर उससे कार की कीमत के बयाना के रूप में ऑनलाइन अपने बैक एचडीएफसी उद्योग विहार गुरु ग्राम हरियाणा शाखा के अपने नाम के अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड में उससे 16 जून 2023 को, यह विश्वास दिलाकर कि 28 जून 2023 से पूर्व ही निश्चित रूप से उक्त कार उसको उपलब्ध करवा देगा।

चार लाख रुपये शाम को 06 बजकर 09 मिनट पर इनईएफटी के माध्यम और 17 जून 2023 को एक लाख रुपये बुद्वा मोटर्स, पटना के एसबीआई बैक के खाते में ट्रांसफर करवा लिए। फिर 26 जून 2023 से गौरव मिश्रा ने उसके ऊपर दबाव बनाया कि वह उक्त गौरव मिश्रा के व्यक्तिगत बैंक खाते में दस लाख रुपये जमा करवा दे। उसने कहा कि वह पहले उक्त कार के बुकिंग और डिलीवरी की रसीद उसको उपलब्ध करवा दे और साथ के साथ पैसे ले ले या शो रूम के खाते में पैसे जमा करवा लें। इसके बाद गौरव मिश्रा ने उसकी फोन कॉल उठानी ही बंद कर दी। इस प्रकार गौरव मिश्रा ने उसके साथ धोखा कर के उसके चार लाख रुपये हड़प लिए और उसको बेहद आर्थिक, मानसिक तनाव कारित कर दिया है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *