अजमेर सोलापुर स्पेशल एक्सप्रेस के दो फेरे पुन: विस्तारित

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 09627/09628 अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस के दो फेरे पुन: विस्तारित की जा रही है।
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार गाड़ी संख्या 09627 अजमेर सोलापुर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 13 सितम्बर तक नोटिफाइड था 20 एवं 27 सितम्बर को भी चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09628 सोलापुर अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस जो पूर्व में 14 सितम्बर, 2023 तक नोटिफाइड था 21 एवं 28 सितम्बर तक चलेगी। ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन, परिचालन दिन इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
