माही बांध के सभी गेट खोले
बांसवाड़ा जिले में मानसून की सक्रियता एवं मध्यप्रदेश से पानी की लगातार आवक को देखते हुए शनिवार सुबह प्रदेश के सबसे बड़े बांधों में शुमार माही बांध के सभी सोलह गेट खोल दिए गए। गेट खोलने के बाद सुरक्षा के लिहाज से विशेष बंदोबस्त किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पड़ोसी मध्यप्रदेश से माही, एराव और सहायक नदियों के पानी की आवक जारी है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे बांध में दो लाख क्यूसेक की दर से पानी की आवक पर पहले दस और उसके बाद सभी 16 गेट खोल दिए गए। करीब 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
गौरतलब है कि माही बांध की कुल भराव क्षमता 281. 50 मीटर है, इसके मुकाबले वर्तमान में माही बांध में 281 मीटर पानी है और पानी की तेज आवक को देखते हुए पहले ही 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
माही प्रशासन सहायक अभियंता विजेश कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे आवश्यकता होगी वैसे वैसे पानी की निकासी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक पानी की संभावना को देखते हुए इससे बिजली उत्पादन के लिए पानी देने के लिए भी उच्च अधिकारियों से आवश्यक दिशा निर्देश मांगे जा रहे हैं।