लोन के नाम पर फाइनेंस कंपनी कर्मी ने दुकानदार से लाखों ठगे
गांव दरियापुर के एक दुकानदार के साथ फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी द्वारा लोन के नाम पर 4 लाख 85 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस बारे पीडि़त दुकानदार की शिकायत पर फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव दरियापुर निवासी रमेश कुमार ने कहा है कि उसकी गांव के ही बस अड्डा पर खाद, बीज, स्प्रे आदि की दुकान है। गांव हड़ौली निवासी बन्टी जोकि मनी व्यू, आईएफएल और नेवी प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी में काम करता है, अक्टूबर 2022 में उसकी दुकान पर आया और लोन करवाने की बात कही लेकिन उसने मना कर दिया। इस पर उसने 5 लाख का लोन करवाने की बात कही।
अगले दिन उसके खाते में 1 लाख 87 हजार 739 रुपये आ गए। कुछ दिनों बाद बन्टी उसकी दुकान पर आया तो उसने बंटी से कहा कि उसने 5 लाख का लोन लेना था। इस पर बन्टी ने लोन वापस करने की बात कहकर उसका फोन ले लिया और धोखा से उक्त राशि अपने खाते में डलवा लिए। इसके बाद बन्टी उसके दुकान पर नहीं आया। इसके बाद नवम्बरी में उसके बैंक खाते से 12692 रुपये कट गए। जब उसने बैंक जाकर पता किया तो बैंक कर्मचारी ने उसे बताया कि उसने 4 लाख 85 हजार का लोन मनी व्यू, आईएफएल और नेवी प्राइवेट फाइनेंस कम्पनी से लिया हुआ है, जिसकी किस्त कटी है।
उसने आरोप लगाया कि बन्टी ने उसके फोन से ओटीपी के माध्यम से 4 लाख 85 हजार रुपये लोन लेकर उसके फोन से अपने खाते में डलवा लिए हैं। उसे ऑनलाइन का ज्ञान नहीं है, जिसका फायदा उठाते हुए बंटी ने उसके साथ यह धोखाधड़ी की है। इस पर उसने इस बारे दरियापुर पुलिस चौकी में शिकायत दी तो बंटी ने उसे फोन पर धमकी दी कि अगर उसके घर पुलिस आई तो उसके खिलाफ उसकी पत्नी से छेड़छाड़ का झूठा केस बनवा देगा। रमेश कुमार ने कहा कि उसके खाते से बिना वजह लोन की किस्तें कट रही है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बंटी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




