महासमुंद : किसानों ने मांगों को लेकर विधायक निवास का किया घेराव, सड़क पर किया सत्याग्रह
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनरतले बुधवार को लगभग 42 गांव के सैकड़ों किसानों ने महासमुंद में कांग्रेस विधायक विनोद सेवन चंद्राकर के बंगला का घेराव किया। इस दौरान मौजूद पुलिस बल के साथ किसानों की झूमाझटकी भी हुई। किसानों ने चेताया कि यदि करणी कृपा स्टील एवं पाॅवर प्लांट का निर्माण नहीं रुका तो वे सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनरतले किसानों का आंदोलन 565वें दिन भी जारी रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसानों ने आज गांधीवादी सत्याग्रह करते हुए किसान लोहिया चौक से पैदल मार्च करते हुए विधायक कार्यालय निवास पहुंचे। विधायक विनोद सेवन चंद्राकर ने मतदाताओं को रोकने लिए पुलिस बल भारी संख्या में लगवा रखा था। राजधानी रायपुर से भी पुलिस बल बुलवाया गया साथ ही एसडीओपी महासमुंद, एसडीओपी मुख्यालय,थाना प्रभारी तुमगांव, थाना प्रभारी महासमुंद थाना प्रभारी खल्लारी, थाना प्रभारी बागबाहरा, सादे ड्रेस में मौजूद थे।
किसानों के इरादों को देखते हुए पुलिस बल बेरिकेट्स लगाकर उन्हें रोकना चाहा, जिससे किसान भड़के और सड़क पर ही सत्याग्रह शुरू कर दिया। इधर विधायक ने किसानों से मिलने से इनकार कर दिया तो विधायक बजाओ विधायक हराओ का नारा लगाया गया। घंटों सड़क पर किसानों ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने आंदोलनकारियों को संबोधित किया तथा कोडार बांध का पानी उद्योग को देने पर रोक, करणी कृपा स्टील एवं पाॅवर प्लांट को सहयोग देना बंद करने, गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि, वन भूमि, शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट का निर्माण रोकने की मांग का समर्थन किया।