चाय मजदूरों ने बिजली का कनेक्शन हटा दिया है: भूपेन बोरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा है कि राज्य के चाय बागानों में रहने वाले चाय जनजाति के लोग परेशान होकर अपना बिजली का कनेक्शन खोल दिया है। एक तो बिजली नहीं रहती है, ऊपर से 800 रुपये से कम का बिल नहीं आता है। ऐसे में उनके लिए बिजली का कनेक्शन रखना महंगा पड़ रहा है। इसीलिए गर्मी में वे बगैर पंखे के ही सोते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार जहां-जहां बनी है, वहां गरीबों को 500 रुपये में गैस का सिलेंडर मुहैया करवाया जा रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि कर्नाटक, राजस्थान आदि राज्यों की तर्ज पर बेरोजगारों को सरकार बेरोजगारी भत्ता देगी।
साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि महिलाओं को प्रत्येक माह 2000 रुपये सरकार की ओर से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से वे चाय बागानों में लगातार घूम कर स्थिति को देख रहे हैं। मुख्यमंत्री चाय बागानों की समस्या दूर हो जाने के बात करते हैं। जबकि, चाय बागानों की समस्या और अधिक बढ़ गई है।






