मोतिहारी निरंकारी बाल समागम का आयोजन

संत निरंकारी मंडल के मोतिहारी शाखा ने रविवार को जिला स्तरीय निरंकारी बाल समागम का आयोजन ज्ञान बाबू चौक स्थित भवानी मंडप में किया। इस बाल समागम में सैकड़ो महिला,पुरूष व छोटे-छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया।जिसमे छोटे बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम क्विज सहित अन्य कार्यक्रमो के माध्यम से आध्यात्मिक संदेश दिया।इस जिला स्तरीय बाल समागम में जिले के विभिन्न हिस्से के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया।
समागम का विशेष आकर्षण बाल प्रदर्शनी था। जहां नन्हें-मुन्ने बच्चों ने निरंकारी सतगुरु के मार्गदर्शन में विभिन्न सामाजिक कार्यों जैसे रक्तदान, वृक्षारोपण (वननेस- वन), सफाई अभियान, जल बचाओ अभियान (अमृत प्रोजेक्ट) का आदि का संदेश दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महात्मा जवाहर प्रसाद (संयोजक सह ज्ञान प्रचारक, मुजफ्फरपुर) ने कहा कि बच्चो को वास्तविक ज्ञान संगत और गुरुमत की पाठशाला से ही मिलती है।
उन्होने उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को बचपन से ही आध्यात्म से जोड़ने का आग्रह करते कहा कि इससे बच्चो के मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा एवं विचारों का संचार बचपन से ही होता है,क्योंकि छोटे बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते है, उन्हें हम जैसा बनाना चाहते है, वैसा बना सकते है। हमें बच्चों को पढ़ाई के साथ नैतिक मूल्यों और आध्यात्म की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए।
समागम का संचालन बहन ज्योति चौहान ने किया। जबकि निरंकारी मोतिहारी शाखा के मुखी महात्मा गणेश प्रसाद ने पूरी साध संगत का आभार व्यक्त करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।मौके पर मोतिहारी सेवादल अधिकारी महात्मा ललन सोनी,बहन राखी निरंकारी साध संगत के लोग उपस्थित थे।
