• December 29, 2025

G 20 के पहले सत्र में पीएम मोदी ने ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस लॉच किया

 G 20 के पहले सत्र में पीएम मोदी ने ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस लॉच किया

Earth, One Family, One Future’ रखा है।यह समिट दो दिन यानी 9 और 10 सितंबर तक चलेगा।जिसकी शुरुआत आज से हो गयी है। भारत मंडपम में चल रहे सम्मलेन में तमाम वैश्विक मुद्दों पर सभी देशों के नेता चर्चा करेंगे। ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि दुनिया के सबसे ताकतवर देशो के साथ यूएन(UN),आईएमएफ(IMF), डब्ल्यूटीओ(WTO) से लेकर वर्ल्ड बैंक तक तमाम वैश्विक संस्थाएं भारत के आह्वान पर एक साथ दिल्ली में मौजूद हैं।आपको बता दें कि मेहमानों का आगमन गुरुवार से ही शुरू हो गया था। सभी मेहमानों का स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है।

आज यानी शनिवार को समिट के पहले सत्र में दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के दिग्गज नेता एक साथ बैठे और वैश्विक मामलों जैसे जलवायु परिवर्तन, ऋण, खाद्य सुरक्षा, स्थिरता और जियोपॉलिटिकल विषयों पर चर्चा शामिल रही।

इस सत्र के दौरान पीएम मोदी ने कहा की “समय की मांग है कि सभी देश fuel blending (संमिश्रित ईंधन) के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करें। हमारा प्रस्ताव है कि पेट्रोल में ethanol blending(इथेनॉल सम्मिश्रण) को ग्लोबल स्तर पर 20 प्रतिशत तक ले जाने के लिए प्रस्ताव लिया जाए या फिर वैश्विक भलाई के लिए हम कोई और ब्लेंडिंग मिक्स निकालने पर काम करें, जिससे एनर्जी सप्लाई बनी रहे और जलवायु भी सुरक्षित रहे।” आगे मोदी ने बताया की भारत इस सन्दर्भ में Global Biofuel Alliance(ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस) प्रारंभ कर रहा है। जिसमें पीएम मोदी ने इससे जुड़ने के लिए सभी मेंबर्स देश को आमंत्रित भी किया है। ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस बनाने का उद्देश्य टिकाऊ बायोफ्यूल का इस्तेमाल बढ़ाने साथ ही इसका मकसद बायोफ्यूल मार्केट को मजबूत करना, ग्लोबल बायोफ्यूल व्यापार को सुविधाजनक बनाना, तकनीकी मदद प्रदान करने पर जोर देना है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *