पिकअप ने बाइक सवार को पीछे से मारी टक्कर, मौत

निकटवर्ती डांगियावास स्थित कांकेलाव मौजा में सरकारी स्कूल के सामने बाइक सवार युवक को गुरुवार रात मेें पीछे से आई पिकअप के चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। इस बारे में मृतक के भाई की तरफ से पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
डांगियावास पुलिस ने बताया कि कांकेलाव स्थित डेल्डी की ढाणी निवासी मांगीलाल पुत्र भानाराम विश्रोई ने मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि उसका छोटा भाई श्रवण विश्रोई बाइक लेकर घर से कांकेलाव की तरफ से जा रहा था। तब कांकेलाव मौजा स्थित सरकारी स्कूल के सामने किसी पिकअप के चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। उसका भाई श्रवण गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पर उसे मथुरादास माथुर चिकिल्सालय में भर्ती करवाया गया। मगर अब उसकी मौत हो गई। डांगियावास पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया।
