रायगढ़ की सारिका मित्तल बनी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा-2022 की टॉपर

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बुधवार देर रात राज्य सेवा परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल ने टॉप किया है। सारिका ने अपने दूसरे प्रयास में 1,003 अंकों के साथ टापर बनीं।फर्स्ट रैंक हासिल की है। वहीं शुभम देव दूसरे और श्रेयांश पतेरिया ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। खास बात यह है कि टॉप-10 में 6 बेटियां शामिल हैं। इनके अलावा डी एस पी पद के लिए महिला उम्मीदवार सुमन जायसवाल ने टॉप किया है।
सारिका मित्तल रायगढ़ ज़िले की निवासी है। सारिका ने12वीं तक छत्तीसगढ़ में पढ़ाई की, इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से की ।दूसरे प्रयास में ही फ़र्स्ट रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि पहली बार जब परीक्षा दी तो कोई तैयारी नहीं की थी। दूसरी बार में मुक़ाम हासिल हुआ है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं की । छह से आठ घंटा पढ़ाई करती थी, घर परिवार दोस्तों और गुरु जनों का भरपूर सहयोग मिला है।अंबिकापुर के शुभम ने दिल्ली में तैयारी की। उन्हें बड़े भाई मुंगेली कलेक्टर राहुल देव और भाभी बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता से प्रेरणा मिली। बिलासपुर के श्रेयांश पटेरिया ने बताया कि इंजीनियरिंग के बाद पीएससी की तैयारी शुरू की, तीसरे प्रयास में सफल रहे। बिलासपुर की शिक्षा शर्मा तीसरे प्रयास में चयनित हुई हैं। उन्होंने बताया कि जीईसी बिलासपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद पीएससी की तैयारी शुरू की थी। रोज सात से आठ घंटे पढ़ती थीं।
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि सिविल सेवा के लिए 3095 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया था।पीएससी की ओर से 19 अलग-अलग विभागों के लिए 210 पदों के भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 15 से 18 जून 2023 तक ली गई थी। मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए 621उमीदवारों का चयन हुआ था। साक्षात्कार 24 अगस्त से लेकर छह सितंबर 2023 तक लिए गए।
