• December 26, 2025

सीएम से आश्वासन मिलने पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने समाप्त करवाया धरना

 सीएम से आश्वासन मिलने पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने समाप्त करवाया धरना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद विधायक घनश्याम सर्राफ बुधवार को दादरी रोड पर डंपिंग यार्ड शिफ्ट करने को लेकर धरने पर पहुंचे और धरना समाप्त करवाया। यह धरना पिछले 37 दिनों से चला आ रहा था। विधायक ने आश्वासन दिया कि डंपिंग यार्ड की जगह शीघ्र तलाशने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि जल्द से जल्द ये यहां से डंपिंग यार्ड शिफ्ट किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि डंपिंग यार्ड को शिफ्ट करने के लिए गांव हालुवास व आसपास शहरी कॉलोनियों से सर्व समाज के लोग 37 दिनों से धरने पर बैठे हुए थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भिवानी आगमन के दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में धरनारत लोगों को एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मंगलवार शाम को लोक निर्माण विश्राम गृह में मिला था। धरनास्थल पर जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डंपिंग यार्ड की समस्या को बड़ी गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने उनके अलावा कृषि मंत्री जेपी दलाल, सांसद धर्मबीर सिंह, विधायक बिशंबर वाल्मीकि और जिला प्रशासन को डंपिंग यार्ड को शिफ्ट करने के लिए उचित जगह तलाशने को कहा है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त जगह मिलते ही डंपिंग यार्ड का शिफ्ट कर दिया जाएगा, ताकि इसके साथ लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस दौरान धरने पर बैठे लोगों ने आश्वासन दिए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधायक सर्राफ का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि डंपिंग यार्ड से आसपास क्षेत्र में बदबू का आलम बना रहता है। बारिश के दिनों में तो सांस लेना दूभर हो जाता है। उन्होंने कहा कि डंपिंग यार्ड शिफ्ट होने पर ही उनकी समस्या का समाधान होगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *