रोटरी क्लब ने ली हिमालय बचाने की शपथ
रोटरी क्लब हल्द्वानी ने हिमालय बचाने की शपथ ली।
बुधवार को क्लब के सचिव आशीष दुमका ने लगभग 25 लोगों को हिमालय बचाने की प्रतिज्ञा ली। सभी ने शपथ ली कि वे प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे।
इस अवसर पर मनोज शाह, विनोद गड़कोटी, पीएस पपोला, एमसी डालाकोटी, रमेश शर्मा, विजय शर्मा, अनिल कर्नाटक, जीएस बिष्ट, ललित मोहन भट्ट, डॉ प्रवीन रौतेला आदि लोग मौजूद रहे।





