• December 26, 2025

सोशल मिडिया पर हथियारों के साथ वीडियो, फोटो डालने वालों की खैर नहीं: एसपी विक्रांत भूषण

 सोशल मिडिया पर हथियारों के साथ वीडियो, फोटो डालने वालों की खैर नहीं: एसपी विक्रांत भूषण

जिला पुलिस अपराध तथा अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए अब सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर भी पैनी नजर रखेगी तथा ऐसे लोगों के खिलाफ अब कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जेल तक भी जाना पड़ सकता है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बुधवार को कहा है कि कुछ लोग हथियारों के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर आदि के पेज पर पोस्ट कर समाज में अपना रुतबा दिखाने तथा दहशत फैलाने का प्रयास करते हैं, जोकि सरासर पूरी तरह से गैरकानूनी है।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश जारी किए है कि सोशल मीडिया साइट्स पर जो लोग हथियारों का प्रदर्शन करते है, उन लोगों की सूची तैयार करें और उनके खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमें दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए ,और साथ ही ऐसे लोगों के शस्त्र लाइसेंस भी रद्द करने की कवायद शुरु की जाए। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सोशल साइट्स पर हथियारों के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने का प्रचलन सा हो गया है, जिससे अक्सर युवा भ्रमित होकर अपराध की ओर अग्रसर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक से ज्यादा हथियारों के साथ तस्वीर खिंचवा कर अपलोड करते हैं और समाज में दहश्त फैलाने का काम करते है, जो गैरकानूनी है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों को तीन साल तक जेल की सजा और भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथियार भले ही लाइसेंसी हो लेकिन उसका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैर कानूनी है,और असला लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों का उल्लंघन एवं दुरुपयोग होता। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पूरी तरह से सार्वजनिक मंच है, लिहाजा वहां हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना सार्वजनिक प्रदर्शन के दायरे में आता है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *