सपा एवं बहुजन कल्याण समिति ने मांगों को लेकर दिया धरना
समाहरणालय के दक्षिणी द्वार हड़ताली चौक पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी एवं बहुजन कल्याण समिति के संयुक्त बैनर तले प्रदर्शन किया गया। इस मौेके पर धरने का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मांगन सदा ने की। सभा के अंत में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा को 14 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सह बहुजन कल्याण समिति के संयोजक दिलीप केसरी ने कहा कि महंगाई चरम पर है। लोगों की क्रय क्षमता का तेजी से ह्रास हुआ है, बेरोजगारी में तेजी से इजाफा हो रहा है। आम अवाम के टैक्स का पैसा बैंक से लेकर कुछ लोग भाग रहे हैं। सरकार पूंजीपतियों का हजारों करोड़ बैंक लोन माफ कर रही है।
उन्होंने कहा कि गरीब जनता अंत्योदय अन्नपूर्णा के पांच किलो अनाज के लिए लंबी कतार में खड़ी हैं। असहाय, बेसहारा, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग को चार सौ रुपये लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। स्कूल की रसोइया, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पारा शिक्षक और अतिथि शिक्षक के सामने गंभीर और विकट समस्या है।
दिलीप केसरी ने कहा कि बखरी नगर कार्यालय में लूट मची हुई है । पिछड़े क्षेत्र के लोगों को आने जाने में इसलिए परेशानी हो रही है क्योंकि सलौना स्टेशन पर द्रुतगामी ट्रेन का ठहराव नहीं है। मुंगेर जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि स्कूल में मध्यांह्य योजना में हो रहे लूटपाट पर रोक लगाया जाए। जिला के सभी मुख्य बाजारों में जन सुविधाओंं की कमी है इसे पूरा किया जाए।
सभा का संचालन कर रहे अधिवक्ता गौरव कुमार ने कहा कि बखरी व्यवहार न्यायालय भवन का निर्माण चयनित भूमि पर जल्द किया जाए। भवन नहीं रहने के कारण जीआर के सुविधा से वंचित हैं। लोगों को न्याय पाने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ रहा है। सभा को रामसागर पासवान, अमर शक्ति, सुरेश ठाकुर, सोनिया देवी, गोविंद चौहान, राधेकृष्ण पासवान, राजो साह, रामदयाल केशरी, प्रभु यादव एवं मो. रहमत आदि ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व ट्रैफिक चौक से दिलीप केसरी के नेतृत्व में चिलचिलाती धूप में महिला-पुरुष कचहरी रोड होते हुए नारेबाजी कर समाहरणालय पहुंचे, जहां सभा में तब्दील हो गया।