पति-पत्नी की हत्या
धुबड़ी जिलांतर्गत बिलासीपारा के रानीगंज कुर्साकाटी गांव में पति-पत्नी की बड़ी बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
स्थानीय लोगों ने रविवार को बताया कि सापट ग्राम थाना क्षेत्र के रानीगंज के कुर्साकाटी गांव में बड़ी ही बेरहमी से धारदार हथियार से हमला कर शाहजलाल शेख और उनकी पत्नी नर्जीना बेगम की हत्या की गई है। गुवाहाटी में पढ़ने वाले मृत दंपति की बेटी समीना यास्मीन ने अपने माता-पिता से बार-बार फोन कर बात करना चाहा। फोन जब रिसीव नहीं हुआ तो समीना ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर घटना की जानकारी दी।
रिश्तेदार जब घर पर पहुंचे तो खून से लतपथ अवस्था में दोनों का शव देखा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर धुबड़ी जिला पुलिस अधीक्षक, बिलासीपुरा महकमा अधिकारी, धुबड़ी जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महकमा न्यायाधीश बिलासीपारा और सपाटग्राम पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले बिलासीपारा शहर के बीचों-बीच अज्ञात हमलावरों द्वारा काफी नजदीक से गोली चलाकर बसेर अली नामक व्यापारी की हत्या की गई थी। इसी तरह की हत्या का मामला रानीगंज और बाघमारी में भी देखने को मिला था। जहां पर पति-पत्नी की हत्या की गई थी। स्थानीय लोगों ने सभी हत्याकांड में शामिल आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा देने की मांग की है ।



