प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेते हुए पौधे का पोषण करें स्वयंसेवक: राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बेगूसराय नगर द्वारा रविवार को विकास विद्यालय डुमरी में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। मौके पर एक-दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर स्वयंसेवकों ने ‘हम प्रेम से सबको जोड़ेंगे मर्यादा को नहीं तोड़ेंगे, संकट कैसा भी विकट घना, कर्त्तव्य नहीं छोड़ेंगे’ भाव के साथ सामाजिक समरसता का संकल्प लिया।
बौद्धिक में गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रसाद सिंह उर्फ लल्लू बाबू ने कहा कि व्यक्ति को जीवन में तीन चीजों दान, शिक्षा और अभिमान को समझने की जरूरत है। कहीं भी दान करें तो उसकी चर्चा या खोज नहीं करनी चाहिए। संघ को दिया गया दान समाज के ही विभिन्न कार्यों में उपयोग किया जाता है। शिक्षा हमेशा ग्रहण करने की चीज है, कहीं भी रहें, सीखने का प्रयास करते रहें।
जीवन में कभी भी अभिमान नहीं करना चाहिए। जिस दिन आप अभिमान करना शुरू करेंगे। उसी दिन से आपका पतन शुरू हो जाएगा। हिंदू संस्कृति समृद्ध संस्कृति रही है, जिससे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। सभी स्वयंसेवक प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेते हुए पौधे को रक्षा सूत्र बांधने तथा उसका पोषण करने का कार्य करें। इसके साथ ही समाज के मुख्य धारा से वंचित समाज को भी मदद को हमेशा तत्पर रहें, यही मानवता है।
आज समाज अपने स्वार्थ में टूटता जा रहा है, इससे हिंदू धर्म का क्षय हो रहा है। अपने ही देश में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति लेनी पर रही है। हिंदुओं की शोभा यात्रा पर हमले हो रहें हैं। हिंदुओं को संगठित होने की जरूरत है और यह कार्य संघ का स्वयंसेवक ही कर सकता है। उद्बोधन के बाद संघ की सामूहिक प्रार्थना के तत्पश्चात उपस्थित स्वयंसेवकों ने एक-दूसरे की कलाई पर रक्षासूत्र बांध कर जीवन में एक दूसरे को सहयोग करने, भाई चारा बनाए रखने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में व्याप्त त्रुटियों को नष्ट करके ऐसे समता मूलांक समरसता युक्त शक्तिशाली समाज के लिए कटिबद्ध हैं जो अपने प्राचीन वैभव को पुनः प्राप्त कर सके। अतः स्वाभाविक रूप में रक्षाबंधन को भी उसने अपने उत्सवों में सम्मिलित किया है। सनातन संस्कृति को समझने वाले बहुत बेहतर समझते हैं कि जब एक-दूसरे की रक्षा और सुरक्षा का संकल्प लिया जाता है तो उसके लिए सबसे पहली बुनियादी बात होती है एक-दूसरे से जुड़ कर एक संगठित स्वर के रूप में स्थापित होना।
इस अवसर पर संघ के जिला प्रचारक जीतेश कुमार, नगर संघ चालक शंभू खेमका, नगर कार्यवाह अभिनव कुमार, भारतीय किसान संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख लक्खी जी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, नगर व्यवस्था प्रमुख प्रभात कुमार, क्रीड़ा भारती के प्रांत सह मंत्री रणधीर कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय शैक्षिक परिषद के जिला मंत्री सुभाषचंद्र सिंह एवं स्थानीय शाखा कार्यवाह ऋषिकेश सहित अन्य उपस्थित थे।



