जनआशीर्वाद यात्रा की तैयारी बैठक एवं अजा मोर्चा की बैठक आज

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज (रविवार को) पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा की आवश्यक बैठक एवं जनआशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक सुबह प्रातः 10 बजे शुरू होगी और इसके बाद दोपहर 3 बजे जनआशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन होगा। इन बैठकों में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा का मार्गदशन प्राप्त होगा।
