• January 2, 2026

जनप्रतिनिधियों से अच्छा संवाद और समन्वय स्थापित करें विभाग : वीरेन्द्र सिंह

 जनप्रतिनिधियों से अच्छा संवाद और समन्वय स्थापित करें विभाग : वीरेन्द्र सिंह

विधान परिषद की विधायी समाधिकार समिति की बैठक गुरुवार को आयुक्त सभागार में हुई। समिति के सभापति वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि विभागों को जनप्रतिनिधियों से अच्छा संवाद और समन्वय स्थापित करना चाहिए। जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर उन पर अमल किया जाए।

सभापति वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में पंचायती राज, ग्राम्य विकास, नियोजन, विद्युत, पर्यटन, सिंचाई, स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा आदि विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा विभागीय प्रगति एवं जनप्रतिनिधियों से वर्ष 2021 से अब तक प्राप्त प्रस्ताव एवं उन पर की गई कार्रवाई से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों से लगातार संवाद स्थापित कर प्राप्त सुझावों के अनुसार कार्यवाही की गई है। समय-समय पर जनपद स्तरीय बैठक में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए विभागों की योजनाओं के संबंध में प्रत्यक्ष रूप से फीडबैक प्राप्त किया जाता है एवं किसी विभागीय कार्य में अवगत कराये जाने पर त्वरित गति से कार्रवाई की जाती है।

सभापति द्वारा सिंचाई विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति तथा जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्ताव तथा उस पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों से संबंधित समस्त विभाग जनप्रतिनिधियों से लगातार समन्वय बनाए रखें।

उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि सीधे जनता से जुड़े होते हैं। जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास, पुलिस एवं प्रशासनिक कार्यों से संबंधित पत्राचार पर कार्रवाई की जाए। सभापति ने कहा कि प्रत्येक जनपद में अच्छा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। समस्त विभागों का जनप्रतिनिधियों से अच्छा संवाद एवं समन्वय स्थापित रहेगा तो जनपद में विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।

बैठक में सभापति और सदस्यों द्वारा ऊर्जा विभाग के अंतर्गत विद्युत उपकेन्द्र एवं नये उपकेन्द्र पर की गई कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत ऑक्सीजन, डॉयलेसिस, डॉक्टरो की उपलब्धता एवं हेल्थ एटीएम, लोक निर्माण विभाग द्वारा शहर में सडक निर्माण एवं गड्ढा मुक्ति अभियान की कार्यवाही, पर्यटन विभाग के अंतर्गत पांचली, हस्तिनापुर, नौचंदी सहित अन्य स्थानों पर जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी, सदस्या वन्दना वर्मा, सदस्य सुभाष यदुवंश, अनुसचिव सतीश कुमार यादव, समीक्षा अधिकारी मयंक यादव, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, सीडीओ शशांक चौधरी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन आदि उपस्थित रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *