पत्नी को गोली मारकर शख्स ने किया थाने में समर्पण

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बागुईहाटी थाना इलाके में एक व्यक्ति ने पत्नी को गोली मार कर थाने में समर्पण कर दिया है। घटना सोमवार तड़के बागुईहाटी के नारायणपुर इलाके की है। मृतका की पहचान टुंपा घोष के तौर पर हुई है। पड़ोसियों ने बताया है कि सुबह के समय अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मौके पर जाकर लोगों ने देखा कि महिला खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी। उसे दो गोली मारी गई थी। इधर घटना के तुरंत बाद आरोपित व्यक्ति ने दरवाजा बंद किया और बाहर निकल गया।
वह सीधे थाने पहुंचा और हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक पुलिसकर्मियों को सौंपते हुए सरेंडर कर दिया। उसने बताया है कि उसकी पत्नी का विवाहेतर संबंध था जिसे लेकर नियमित तौर पर घर में लड़ाइयां होती थीं। पुलिस उसके बयान की जांच कर रही है। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के घर वालों को भी इस बारे में सूचना दी गई है।
