• December 29, 2025

सीएम योगी ने युवाओं को नशा मुक्त होने की दिलाई शपथ

 सीएम योगी ने युवाओं को नशा मुक्त होने की दिलाई शपथ

सीएम योगी ने नशा मुक्त प्रदेश अभियान के अंतर्गत जनता को नशे से मुक्त होने की शपथ दिलाई। सीएम योगी ने युवाओं को टारगेट करते हुए नशा मुक्त का भाषण दिया।

हम प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल स्वयं को, बल्कि समुदाय, परिवार, मित्र को भी नशा मुक्त कराएंगे। हम अपने प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे… भारत माता की जय….

 

इस बार ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ की थीम ‘Green Skill for Youth: Towards a Sustainable World’ रखी गई है…

 

यह नशा…नाश का कारण है। वास्तव में जवानी को समाप्त करने का एक कारण है। नशे से जितना दूर रहकर के हम स्वस्थ चिंतन को बढ़ावा दे सकें, उतना ही अच्छा है।…….

 

 

ये भी देखें …https://ataltv.com/people-of-india-are-seen-with-respect-abroad-cm-yogi/…..भारत के लोगों को विदेश में सम्मान की निगाहों से देखा जाता है :CM योगी…

 

प्रदेश में 09 करोड़ युवा हैं, इन युवाओं के सपनों को एक नई उड़ान देनी है। इनके सपनों का प्रदेश बनाना है। युवाओं को नशा मुक्त बनाने के इस पवित्र अभियान के साथ जोड़ना ही होगा…..

 

 

 

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *