• October 20, 2025

धमतरी-जिले के करीब 70 हजार किसानों को पीएम फसल बीमा में दिलचस्पी नहीं

 धमतरी-जिले के करीब 70 हजार किसानों को पीएम फसल बीमा में दिलचस्पी नहीं

नकद में खेती-किसानी करने वाले जिले के करीब 70 हजार किसानों को पीएम फसल बीमा से कोई मतलब नहीं है। उनके धान फसल पर किसी तरह सुरक्षा बीमा का कवच नहीं है। जिले में सिर्फ 90 अऋणी किसानों ने ही पीएम फसल बीमा कराया है।

पीएम फसल बीमा कराने इन किसानों में कोई दिलचस्पी नहीं है। जिले के धमतरी, कुरूद, नगरी और मगरलोड ब्लाक के कुल सवा लाख से अधिक किसान खरीफ सीजन में धान फसल की खेती-किसानी करते हैं। इनमें से 70 हजार किसान पिछले साल प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया था, लेकिन इस साल अब तक 55631 ऋणी किसानों ने पीएम फसल बीमा करा चुके हैं और बीमा कराने का सिलसिला जारी है, लेकिन नकद में खेती-किसानी करने वाले जिले के करीब 70 हजार किसानों को पीएम फसल बीमा में किसी तरह दिलचस्पी नहीं है। इनमें से सिर्फ 96 किसानों ने अब तक फसल बीमा कराया है। हजारों किसानों के धान फसल पर बीमा नहीं है, ऐसे में उनके फसल असुरक्षित है। जबकि पीएम फसल बीमा कराने के लिए इन किसानों के पास अभी भी 16 अगस्त तक का समय है। इस समय तक नकद में खेती-किसानी करने वाले किसान पीएम फसल बीमा करा सकते हैं।

जिले में इस साल खरीफ खेती-किसानी के लिए अब तक जिलेभर के 60741 किसानों ने नकद व सामाग्री मिलाकर कुल 246 करोड़ 41 लाख 62 हजार का कर्ज ले चुके हैं। ऋणी किसान पीएम फसल बीमा कराते हैं, जल्द ही बीमा कराने वाले ऋणी किसानों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। ऋणी किसान पीएम फसल बीमा के लिए सहमति प्रदान करते हैं, इसके बाद ही बीमा होता है। सहकारी सोसाइटियों से जुड़े ज्यादातर अऋणी किसान पीएम फसल बीमा कराने के लिए अपनी सहमति नहीं दे रहे हैं। वनांचल क्षेत्रों व मानसून पर निर्भर होकर खेती-किसानी करने वाले किसानों को ही बीमा का लाभ ज्यादा मिलता है। मैदानी क्षेत्रों में खेती-किसानी करने वाले अधिकांश किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिलता इसलिए अब पीएम फसल बीमा से उम्मीदें टूट गई है।

प्रचार-प्रसार किया जा रहा

पीएम फसल बीमा कराने के लिए 16 अगस्त अंतिम तिथि है। बीमा से वंचित किसान अभी भी बीमा करा सकते हैं। बीमा कराने के लिए कृषि विभाग किसानों को जागरूक करते हुए प्रचार-प्रसार कर रही है। नकद में खेती-किसानी करने वाले किसान भी बीमा करा सकते हैं। बीमा कराने वाले सभी प्रभावित किसानों को बीमा का लाभ मिलता है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *