श्रीनगर के पंथा चौक से अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालु
श्रद्धालुओं का एक नया जत्था शुक्रवार सुबह कडी सुरक्षा के बीच अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा के लिए श्रीनगर के पंथा चौक आधार शिविर से रवाना हुआ। यह श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम मार्गों से गुफा जाने के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान श्रद्धालु अमरनाथ गुफा की ओर जाते समय बम-बम भोले के नारे लगाते रहे।
जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से शुक्रवार को किसी भी जत्थे को रवाना नहीं किया गया है। जम्मू में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने के चलते आज यात्रा को स्थगित रखा गया है। एक दिन बाद यानि शनिवार को जम्मू से श्रद्धालुओं के एक नये जत्थे को रवाना किया जाएगा। 1 जुलाई को 62 दिवसीय यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 4.28 लाख से अधिक श्रद्धालु 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
