सांड ने किसान पर किया हमला, मौत
जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान को सांड ने उस समय हमला कर रौंद दिया जब वह अपने खेत की रखवाली करने पहुंचा था। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने दौड़कर पहुंचे और सांड को भगाने का प्रयास किया। किसान को मरणसन्न अवस्था में छोड़ कर सांड भाग गया। जानकारी पर पहुंचे परिजन किसान को सीएचसी अजीतमल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनसुख का पुरवा निवासी राजपाल सिंह (60) गुरुवार की शाम अपने खेत की रखवाली करने पहुंचा था। देर शाम एक काले रंग का सांड खेत में घुस आया और फसल चरने लगा। बुजुर्ग किसान ने उसे भगाने का प्रयास किया तो उसने हमला कर दिया। सांड ने अपने सींगो पर उठा कर किसान को पटक दिया और जमीन पर रगड़ने लगा। आसपास खेतों पर काम कर रहे अन्य किसान दौड़े तब तक सांड किसान को मरणासन्न हालात में छोड़ कर भाग गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बुजुर्ग किसान को घायलावस्था में स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सीएचसी द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी मालती देवी एवं पुत्र ब्रज पाल सिंह, सुमि तथा अमित बेहाल है।