ऋषिकेश एनसीसी द्वितीय वर्ष की छात्रा महिमा ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की

पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कैंपस, ऋषिकेश के एनसीसी द्वितीय वर्ष की छात्रा महिमा सजवाण ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्हें एसएसबी के लिए संस्तुति दी गई है।
विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर एमएस रावत ने बताया कि महिमा सजवाण विश्वविद्यालय परिसर में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा है। इस सफलता के लिए महिमा अपने परिश्रम, माता-पिता का सहयोग एवं एनसीसी ऑफिसर कैप्टन धर्मेंद्र तिवारी का मार्गदर्शन मानती हैं। विश्वविद्यालय परिसर में इस सूचना के प्राप्त होते ही प्राचार्य प्रोफेसर एम एस रावत, प्रोफेसर जी के ढींगरा डीन विज्ञान संकाय, एनसीसी अधिकारी और समस्त प्राध्यापकों ने महिमा को बधाई दी है। इसे विश्वविद्यालय के लिए एक उपलब्धि माना।
इससे पूर्व विश्वविद्यालय परिसर के एनसीसी कैडेट्स आर्मी अटैचमेंट, एसएसबी कैप्सूल, आर्मी अटैचमेंट ,थल सेना कैंप और एक भारत श्रेष्ठ भारत में प्रतिभाग कर उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुके हैं।
