शैक्षिक संवाद में शिक्षण की बेहतरी पर हुई चर्चा

विकास खण्ड चम्बा के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों का शैक्षिक संवाद कार्यक्रम जीआईसी नागणी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ नरेश ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के बेहतर उन्नयन के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं।
जीआईसी नागणी सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती का चित्र अनावरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में सूचनाओं के त्वरित सम्प्रेषण के लिए बीईओ नरेश ने कार्यालय की बेबसाइट भी लांच की। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों से बातचीत करते हुए बीईओ ने कहा कि जीवन में सकारात्मक सोच के साथ अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने का काम करें। हम कह सकते हैं, इसको कार्य क्षेत्र का मूल मंत्र बनाने का आह्वान करें। इसके साथ ही विद्यालय प्रबन्धन के तौर तरीकों व उनकी बारीकियों पर भी विस्तार से चर्चा की।
उम्दा शिक्षण कला, शत प्रतिशत परीक्षा फल, व्यवसाय गत समस्याओं के कुशलता पूर्ण समाधान का हुनर, किस प्रकार शिक्षा की बेहतरी की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है,इस पर भी उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए गम्भीरता पूर्वक विचार करने को कहा। डिजी लाकर, पाठ्यपुस्तक वितरण, अपणु स्कूल-अपणु प्रमाण पत्र, पीएम श्री विद्यालय, क्लस्टर विद्यालय, इंस्पायर एवार्ड्स जैसी महत्वकांक्षी विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बंधित को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। चर्चा के दौरा प्रतिभागियों ने कार्यक्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों का भी साझाकरण किया।
इस अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य व संकुल समन्वयक और विद्यालयों के पटल प्रभारी मौजूद रहे।
