• October 19, 2025

मुख्यमंत्री शिवराज का कमलनाथ पर कटाक्ष

 मुख्यमंत्री शिवराज का कमलनाथ पर कटाक्ष

छिंदवाड़ा में बाघेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री से राम कथा करवाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा के निशाने में आ गए है। कथा कराये जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि जो लोग कभी राम का नाम लेने से भी परहेज करते थे, उन्हें काल्पनिक मानते थे, वो अब कथाएं करा रहे हैं। कांग्रेस की चुनावी भक्ति जनता देख रही है।

मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को पौधरोपण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनके अंदर अंतर्द्वद मचा हुआ है, कमलनाथ सोच रहे हैं कि कहां जाऊं। उनके नेता होने पर संदेह पैदा हो गया है, खुद के नेता होने का दावा पुख्ता करने के लिए वो अब कथा करा रहे हैं। वहीं लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी को अपने ऊपर ही विश्वास नहीं है, वो अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। जब पहला अविस्वास प्रस्ताव लाए थे और जो हरकत की थी उसका वर्णन मैं नहीं कर सकता। इस अविश्वास प्रस्ताव में कोई दम नहीं है, ये कांग्रेस भी जानती है। जो अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं, उनका सबसे ज्यादा अविश्वास एक दूसरे पर ही है। आप (आम आदमी पार्टी) का तो जन्म कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन से हुआ था, वो गलबहियां कर रहे हैं। लालू- नितीश एक दूसरे को गाली देते थे वो साथ साथ हैं, वामपंथी और कांग्रेस फिर साथ साथ हैं। भ्रष्टाचार और परिवारवाद के दाग जिनके ऊपर लगे हैं, जिनको लग रहा है कि अब बचेंगे नहीं, वो सारी पार्टियां आज एक साथ आ रही हैं। जनता इनपर विश्वास नहीं करती। लेकिन देश का विश्वास आदरणीय प्रधानमंत्री के साथ है।

प्रधानमंत्री के मप्र आगमन पर जताई खुशी

प्रधानमंत्री मोदी के मप्र आगमन पर मुख्यमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि, मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री 12 अगस्त को पुन: मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं। यहां वे संत शिरोमणि रविदास जी के स्मारक एवं बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश को विकास की कई सौगातें भी देंगे, मैं समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *