• October 15, 2025

पन्द्रह करोड़ का इसबगोल जलकर खाक, फैक्ट्री में लगी भीषण आग

 पन्द्रह करोड़ का इसबगोल जलकर खाक, फैक्ट्री में लगी भीषण आग

शहर के बोरानाडा और भदवासिया क्षेत्र में दो स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई। आग से करोड़ों का माल एवं सामान जल गया। बोरानाडा में एक ईसबगोल फैक्ट्री में देर रात आग लगी तो दूसरी तरफ भदवासिया स्थित कबाड़ गोदाम में भी भीषण आग से लाखों का नुकसान हो गया। बासनी, बोरानाडा, शास्त्रीनगर एवं नागौरी गेट की दमकलों ने मिलकर आग पर काबू पाया। इसबगोल फैक्ट्री में 15-20 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया गया है। फैक्ट्री मालिक ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दी है।

बोरानाडा फायर स्टेशन प्रभारी हेतराम के अनुसार रविवार देर रात को देर रात सूचना मिली कि बोरानाडा चतुर्थ फेज में आई माहेश्वरी इबसगोल फैक्ट्री में आग लगी है। इस पर बोरानाडा बासनी से दकमल की गाडिय़ां वहां पहुंची। उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर तक फैक्ट्री में धुंआ उठता रहा। फैक्ट्री परिसर में दो गाडिय़ां तैनात रखी गई है। फैक्ट्री मालिक जुगलकिशोर माहेश्वरी के अनुसार फैक्ट्री में 200 टन इसबगोल रखा हुआ था। जोकि जलकर खाक हो गया। इसकी अनुमानित कीमत 15-20 करोड़ रुपए है। आग को काबू पाने में फायर प्रभारी हेतराम के साथ जसराज, निंबाराम राजू, राजेंद्रसिंह, पंकज , लालाराम, राकेश एवं धीरज सिंह आदि वहां पहुंचे थे। आग लगने का आरंभिक तौर पर कारण सामने नहीं आया है।

दूसरी तरफ भदवासिया स्थित बाबा रामदेव नगर में एक कबाड़ गोदाम में अलसुबह भीषण आग लगने से लाखों का कबाड़ जल गया। बासनी, शास्त्रीनगर एवं नागौरी गेट से पहुुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का प्राथमिक तौर पर कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *