• January 2, 2026

224 करोड़ से बनेगी महत्वाकांक्षी सुखाहार सिंचाई परियोजना: कृषि मंत्री

 224 करोड़ से बनेगी महत्वाकांक्षी सुखाहार सिंचाई परियोजना: कृषि मंत्री

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां क्षेत्र की महत्वाकांक्षी सुखाहार मध्यम सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। जिस पर 223 करोड़ 49 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने शनिवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां के लोक निर्माण विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनने के अवसर पर बोलते हुए दी।

उन्होंने बताया कि इस सिंचाई परियोजना को राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है तथा अब यह मामला केंद्रीय जल आयोग को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। प्रदेश सरकार इस मामले की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के सम्पर्क में है तथा जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के गज तथा देहर खड्ड पर पुलों का निर्माण सीआरआईएफ (सेंट्रल रोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड) के तहत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 828 मीटर लंबे गज खड्ड पुल पर 87 करोड़ 23 लाख रुपए जबकि देहर खड्ड पर बनने वाले पुल पर लगभग 99 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। जिससे इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।

कृषि मंत्री ने बताया कि गगल-लंज-नगरोटा सूरियां सड़क के सुधारीकरण के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है जिस पर 15 करोड़ 61लाख रुपए व्यय होंगे। उन्होंने बताया कि नगरोटा सूरियां कॉलेज में प्राध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को भर दिया गया है। जबकि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। ज्वाली तथा नगरोटा सूरियां अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के साथ रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कृषि मंत्री ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को जहां पूरा करने का भरोसा दिया वहीं इसके लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कों के सुधार किया जाएगा जिसके लिए धनराशि की विशेष व्यवस्था करवाई जाएगी।

कृषि मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं

कृषि मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारिओं को समस्याओं के शीघ्र समाधान व पूरी लग्न से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें।

नगरोटा सूरियां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया दौरा

कृषि मंत्री ने इसके पश्चात नगरोटा सूरियां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकरिओं को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने एवं इन्हें शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में दाखिल मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *